मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि कार में चार युवक और दो युवतियां समेत सवार 6 लोग सवार थे। सभी कार सवार देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के छात्र बताए जा रहे हैं। ये लोग मसूरी घूमने के लिए आए थे।
जानकारी के अनुसार, सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से दो लोगों ने दम तोड दिया एक युवती गंभीर रूप घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही हाथी पांव रोड के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें हरियाणा से मसूरी घूमने आये तीन लोगों की मौत हो गई थी।