आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। आईसीएसई 10वीं में 99.65% लड़कियां और 99.31% लड़के पास हुए हैं। आईएससी 12वीं में 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के पास हुए हैं। आईसीएसई बोर्ड में दून कैंब्रिज स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा विधि त्रिवाल ने पीसीएम वर्ग में 95.25% के साथ स्कूल टॉप किया है। सीआइएससीई में शीलिंग हाउस स्कूल से ओजस्वित पसरीचा ने 99.4 प्रतिशत, चिंतल्स स्कूल में अनुष्का गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
सेंट मेरीज एकेडमी में टॉपर कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग की नंदिनी गर्ग हैं जिनको 98.5 प्रतिशत अंक मिले हैं। कक्षा 10वीं में टॉपर आदित्य परमार है जिनको 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अनाहिता दुबे ने इंटरमीडिएट में 98.5% अंक प्राप्त किए हैं।
सेंट्स जूट्स स्कूल के 12वी में प्रणव भट्ट ने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि प्रणव ने टॉप किया है। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अन्वेषा भट्ट ने हाई स्कूल में 98.4% अंक प्राप्त किए।
नैनीताल जिले में युवाओं का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा प्रतिष्ठित आल सेंट काॅलेज में 10वीं में आस्था साह ने 94.6 फीसदी अंक हासिल कर पहला, तुषिता ने 94 फीसदी अंक पाकर दूसरा जबकि अर्चिशा ने 93.4 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही 12वीं में अरूसा बजाज 98.5 फीसदी अंक हासिल कर पहला, मान्या सिंह 93.5 फीसदी अंक पाकर दूसरा व साम्या मित्तल 93 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान पाया। वहीं सेंट मेरीज कान्वेंट कॉलेज की 10वीं हर्षदा उपाध्याय ने 97.20 फीसदी, रियांशी गुरूरानी ने 96.80 फीसदी और अश्र्लेषा साह ने 96.40 अंक पाकर स्कूल टॉप किया। जबकि 12वीं में दिव्यांशी तिवारी ने 96.50 फीसदी, वैष्णवी साह ने 95.50 फीसदी जबकि फोजीन मलिक व अश्मिता साह ने 95.25 फीसदी अंक पाए। शेरवुड कालेज में 10वीं मेंं अश्वर्य गोयल ने 96.2 फीसदी, एसगंगवार व रूद्र नारायण गुप्ता ने 96 फीसदी और स्पर्श गांधी ने 93.8 फीसदी अंक पाकर स्कूल टॉप किया। जबकि 12वीं में अर्पण घोष ने 97.25 फीसदी, राम कंडेलवाल ने 96.5 फीसदी, पार्थ अग्रवाल ने 95.25 फीसदी अंक पाए।
नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ कॉलेज में 10 वीं विपुल जोशी 96.8 फीसदी, राघव अग्रवाल 95.6 फीसदी, डीपीएस बिष्ट ने 95.4 फीसीद अंक पाकर स्कूल टॉप किया। जबकि 12वीं में रजत जोशी व रितिक जोशी व दिव्यांश सिंह सामंत ने 95 फीसदी, बी. हेंडरसन ने 94.25 फीसदी, सौरभ ने 93.5 फीसदी अंक पाए।