प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीन मई की सुबह केदारनाथ कपाटोद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे पहले तो वो 2 मई को उत्तराखंड पहुँचने वाले थे लेकिन व्यस्तता की वजह से कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है उसी दिन केदार बाबा के दर्शन करने के बाद पंतजलि योगपीठ भी जायेंगे पीएम मोदी तीन मई को सुबह 7.25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 8.50 बजे वह केदारनाथ धाम में दर्शन व पूजा करेंगे। 11.35 बजे वह पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जाएंगे। वहां से 12.50 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 5 मई को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति 5 मई को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व डीजीपी करेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद छह मई को राष्ट्रपति महोदय बदरीनाथ के दर्शन करेंगे पूजा अर्चना के बाद राष्टपति जी वापिस दिल्ली के लिए रवाना होंगे. ')}