वनडे क्रिकेट में अगर किसी भी टीम को बड़ा स्कोर बनाना हो या मजीत हासिल करनी है तो सलामी जोड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वनडे क्रिकेट में ज्यादतर सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी 1990 और उसके बाद देखने को मिली हैं। वनडे के इतिहास में चार सलामी जोड़ियों ने 5,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को इस फॉर्मेट में किसी भी अन्य जोड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा सफलता मिली है। टॉप तीन सलामी जोड़ियों की बात करें तो उनमें से पहली दो टॉप सलामी जोड़ियां भारत से आती हैं।
1. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (1996-2007)
वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने वाले सलामी बल्लेबाजों की इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली टॉप पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 136 पारियों में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 49.32 के औसत की मदद से 6609 रन जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 26 शतकीय साझेदारी निभाई है।
मास्टर ब्लास्टर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 463 मैचों में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 44.83 की औसत के साथ 18426 रन अपने खाते में जोड़े हैं। वनडे में उनके नाम 49 शतक, एक दोहरा शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 311 मैच खेले है और 40.73 की औसत के साथ 11363 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. रोहित शर्मा और शिखर धवन (2013*)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जोड़ी काबिज है। बाएं और दाएं हाथ के कॉम्बिनेशन बनाए रखने वाले रोहित और धवन ने 114 पारियों में 5125 रन की साझेदारी की हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतकीय साझेदारी निभाई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 233 मैच खेले है और 48.58 की औसत के साथ 9376 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उन्होंने 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 45 अर्धशतक लगाए है। शिखर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 152 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 45.18 की औसत के साथ 6325 रन बनाये है। वनडे में उन्होंने 17 शतक और 35 अर्धशतक लगाए है।
3. मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट (2000-2008)
मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) अब तक की सबसे सफल सलामी जोड़ियों में से एक है। इसी वजह से वो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। इन दोनों ऑस्ट्रलियाई खब्बू बल्लेबाजों ने 114 पारियो में 48.39 के औसत की मदद से 5372 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 16 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई है।
हेडन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 161 मैच खेले है और 43.81 के औसत की मदद से 6133 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 26 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गिलक्रिस्ट की बात की जाए तो उन्होंने 287 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट करते हुए 35.89 की औसत से 9619 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 16 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज है।