टिहरी : देवप्रयाग तीन धारा के पास एक ट्रक खाई में जा गिरा। हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे एक ट्रक जिसमे 09 लोग सवार थे, ट्रक चौकी बचेलीखाल क्षेत्र भरपूर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।
सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम ने आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणो के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य किया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा गहरी खाई में से रोप स्ट्रेचर की सहायता से 07 घायलों का सफल रेस्क्यू किया साथ ही 02 मृतकों के शव भी निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किये गए। पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।