बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का 5वां और अंतिम टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। इसके साथ ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही। आज दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन बारिश के कारण खेल शुरू होने में 50 मिनट की देरी हुई थी, मैच 19-19 ओवर का होना तय हुआ।
भारत ने पहले खेलते हुए 3.3 ओवर के खेल के बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 28 रन बनाए थे लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा। ईशान किशन (15) व ऋतुराज गायकवाड़ 10 रन बनाकर आउट हुए कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर नाबाद थे इसके बाद बारिश लगातार होती रही और आखिर में मैच रद्द करना पड़ा। इसी के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई।