गुरूवार का दिन रेल के लिए काल साबित हो रहा है दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के मिंटो ब्रिज पर पटरी से उतर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन का इंजन और कोच पटरी से उतरा है। बताया जा रहा है कि बचाव दल मौके पर पहुंच गया। अभी तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है इसके बाद रेलवे ले लिए एक बड़ी चुनौती पेश हो गयी हर जगह पटरियों पर या तो काम काज के दौरान दुर्घटना हो जाती है या फिर इन घटनाओं के पीछे किसी का हाथ समझा जा रहा है।
आज ही सुबह ट्रेन संख्या 11448 HWH-JBP शक्तिपुंज एक्सप्रेस ने ओबरा केबिन सुबह 6.13 पर पार किया था। इस दौरान उसके 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में कुल 21 डिब्बे थे हादसे के चलते पटरियां पूरी तरह से टूट गई हैं। मौके पर रेलवे अधिकारी और पुलिस भी पहुंच गई थी।
त्रिवेणी एक्सप्रेस, चोपन-पटना, सिंगरौली-बनारस, शक्तिनगर चोपन को रद कर दिया गया है। जबलपुर, सिंगरौली, गढ़वा, चोपन, धनबाद, हावडा पर पूछताछ केंद्र स्थापित कर दिया गया है। ट्रैक दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। 24 घंटे लगेंगे।
दूसरी ओर गुरुवार को ही उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक नौजवान की समझदारी से बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ रेल लाइन के पास पटरी कटी हुई थी, तभी वहां पवन नाम के युवक ने अपनी लाल बनियान दिखाकर कालिंदी एक्सप्रेस को रुकवाया और हादसा होने से बच गया। लगातार हो रही रेल दुर्घटना सरकार के लिए सरदर्द पैदा कर रही हैं बीते तीन हफ्तों में यह चार रेल हादसे हो चुके हैं।
नए रेल मंत्री पियूष गोयल के पदभार संभालते ही एक के बाद एक रेल हादसे हो गए हैं आपको बता दें कि पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लगातार रेल हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए रेलवे मंत्री के पद से स्तीफा दे दिया था। लगातार हो रहे रेल हादसे चिंता का विषय बना हुआ है। ये हादसे सबसे जादा उत्तरप्रदेश में देखने को मिल रहे हैं। ')}