बुधवार दोपहर के समय में प्रिंस चौक पर एक स्कूटर सवार युवक पीछे से आ रही सिटी बस के नीचे आ गया लेकिन युवक का बाल भी बांका नहीं हुआ, उसका कारण था चौक पर मुस्तैद ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल विजय प्रसाद रतूड़ी, रतूड़ी ने देखा कि एक स्कूटर सवार युवक सिटी बस के नीचे आ गया है, जैसे ही उन्होंने घटना को देखा तो वो हरकत में आ गए और उन्होंने गाडी को तुरंत रुकवा कर पीछे कराया।
अगर गाडी एक इंच भी आगे बढती तो युवक के पैर में गाडी चढ़ जाती कुदरत का करम यह रहा कि मौके पर बस के पहिये भी थम गए। नतीजा सुखद रहा, बस के नीचे जाकर भी युवक को खरोंच तक नहीं आई। दोपहर 12:30 बजे सिटी बस ने एक स्कूटर सवार युवक को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं टक्कर मारने के बाद जब स्कूटर सवार बस के नीचे आ गया तो आरोपी ड्राइवर रोकने के बजाय बस आगे बढ़ाने लगा।
ड्राईवर को इस बात की भनक ही नहीं थी कि कोई गाडी के नीचे आ गया इतने में वहां तैनात कांस्टेबल विजय रतूड़ी हरकत में आए और उन्होंने तुरंत बस को रुकवाया और बस को पीछे कराया। मौके पर एक और पुलिसकर्मी और लोग जमा हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला।
जब युवक सलामत बहार निकला तो उसने भगवान् का सुक्रिया किया। युवक ने कांस्टेबल विजय रतूड़ी को इसका श्रेय दिया उसने कांस्टेबल विजय रतूड़ी का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही देहरादून पुलिस ने भी रतूड़ी के इस काम की तारीफ़ की। ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके बाद ये विडियो वायरल हो गया। जिस क्षेत्र में ये बस आ रही थी कहा जा रहा है कि वहां सिटी बस का जाना प्रतिबंधित है लेकिन फिर भी वहां से गाड़ियों की आवा जाही होती रहती है।
देखिये वीडियो-
https://youtu.be/kkHvT9cSC1Q ')}