देहरादून: इवेंटोर इवेंट्स के निदेशक शिवांक केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ’गोवा इन देहरादून’ अब जुलाई माह के मध्य में आयोजित किया जाएगा। शिवांक ने बताया कि, 9 जून को पासिंग आउट परेड होने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधाएं न हो।
उन्होंने बताया कि गोवा इन देहरादून अब दूनवासियों के लिए बड़े स्तर पर मनोरंजन लेकर आएगा जिसमें कई सेलिब्रिटी व कलाकार भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में लोग अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ भरपूर आनंद ले सकेंगे। यह कार्यक्रम दूनवासियों के लिए गोवा का अनुभव व मनोरंजन लेकर आएगा।
कार्निवाल में फ़्ली मार्किट, गेम्स, प्राइवेट शैक्स, किड्स ज़ोन, डीजे, सैंड बीच, व बीच वाॅलीबाॅल सहित अन्य मनोरंजन गतिविधियां व कार्यक्रम शामिल रहेंगे। इसके अलावा गोआ के प्रसिद्ध फूड का लोग स्वाद ले सकेंगे।
')}