दोस्तों अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा महत्वपूर्ण टी-20 मुकाबला देहरादून के अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चूका है, हर कोई देहरादून के इस खुबसूरत मैदान से लाइव अपडेट देखना चाहता हैं ये लाइव अपडेट वीडियो के रूप में फिलहाल भारतीय टीवी चेनल्स पर उपलब्द नहीं है ऐसे में बांग्लादेश के टीवी चेनल पर मैच का प्रसारण किया जा रहा है जो कि यूट्यूब पर भी लाइव दिखया जा रहा है.. आप यहां इस मैच को लाइव देख सकते हैं-
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है देखिये निचे लिंक पर क्लिक कर पूरा मैच-
आप इस मैच को लाइव यहां क्लिक करके देखें-
बांग्लादेश की टीम-
शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिट्टन कुमार दास, सौम्य सरकार, मुश्फिुकर रहीम, महमूद उल्लाह, शब्बीर रहमान, मुसद्दक हुसैन, रुबेल होसेन, मो. मेहंदी हसन मिराज, आरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, अबू हैदर, अबू जायद, मुस्तफिजुर रहमान।
अफगानिस्तान की टीम-
मो. असगर स्टैनिकजई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, उस्मान घनी, नजीबुल्लाह जदरान, समीउल्लाह शिनवारी, शफीकुल्लाह शफक, दारविश रसूली, करीम जनत, मोेहम्मद नबी, गुलबदीन, राशिद खान, शरफुद्दीन, मुजीब उर रहमान, शापूर जदरान, आफताब आलम में से। ')}