पुरे देश में मसरूम लेडी के नाम से मशहूर दिव्या रावत को असामाजिक तत्वों से धमकी मिल रही है। 1 दिसंबर की रात को 15-20 लोग अचानक उनके घर के बाहर आ धमके और उन्हें उनके मसरूम के धंधे को बंद करने की धमकी दी। इसके बाद दिव्या रावत ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज की है।
दिव्या रावत ने अपनी शिकायत में लिखा है, कि वह उस भीड़ में से वैसे तो किसी को नहीं जानती हैं। लेकिन एक शख्स को तो उन्होंने पहचान लिया। जिसके बाद उन्होंने शिकायत में विनोद सिंह रागढ़ का नाम दिया है।
दिव्या ने कहा था कि ‘मैं कोई असाधारण काम नहीं कर रही हूं, मैं बस एक सामाजिक दायित्व को निभा रही हूं। मैं उत्तराखंड की निवासी हूं। जब मैं यहां आयी तो पता चला कि जीविका और रोजगार यहां के सामाजिक मुददे हैं मेने उसके लिए अपनी और से प्रयास शुरू किये, और आज हजारों लोग इस रोजगार से जुड़े हैं, लेकिन उन्हें क्या पता कि ऐसा काम करके भी धमकियां मिलने लगेंगी।
दिव्या रावत का कहना है कि यह काम किसी राजनीतिक षड्यंत्र के बिना नहीं हो रहा है। कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि इस काम के पीछे उन्हें को साजिस नजर आ रही है वो भीड़ में सिर्फ एक सख्स को पहचान पाई बाकी लोग उनकी पहचान में नहीं आये ।
')}