शुक्रवार साम प्रेमनगर से मांडूवाला की और जा रही एक कर बाला सुन्दरी मंदिर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। तेज स्पीड से आ रही कार पेड़ से जा टकराई जिसमे सवार 2 छात्रों की मौत हो गयी जबकि 2 बुरी तरह जख्मी हैं सभी छात्र डीबीआईटी के हैं।
सूचना के अनुसार सहसपुर थाना क्षेत्र के तिलवाडी निवासी राहुल नेगी (23) अपने तीन साथियों के साथ प्रेमनगर से मांडूवाला की और जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए।
सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कार से निकाला 108 की मदद से प्रेमनगर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जहां पर राहुल नेगी और अंशु आनंद को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य साथी शुभम अरोरा और ऋषम निवासी आवास विकास कालोनी प्रतापगढ़ को सिनर्जी अस्पताल में भेजा गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ')}