धर्मशाला में खेला जा रहा भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवशीय मैच भारत की इज्जत पर भरी पड गया। थिसारा परेरा ने ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारतीय बैटिंग की कमर तोड़ दी। एक समय भारत का स्कोर 16 रन पर 5 विकेट था और भारत 14 ओवर खेल चूका था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर इज्जत बजाते हुए भारत को 100 रन के पार पहुँचाया, भारत 38.2 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गयी। सुरंगा लकमल ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ते हुए 10 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके।
विकेटकीपर धोनी ने 87 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन सबसे बड़ी पारी खेली। भारत के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और 9 बल्लेबाज 10 के आंकड़े को पार नहीं कर पाए। कुलदीप यादव ने 19 रन बनाए और वो धोनी के बाद 10 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र दुसरे बल्लेबाज रहे। श्रीलंका को जीतने के लिए सिर्फ 113 रन चाहिए।
इस मैच की ख़ास बात ये है कि भारत की कप्तानी विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को सौंपी गयी है। जबकि श्रीलंका टीम की बात की जाए तो थरंगा से कप्तानी छीनकर थिसारा परेरा को नया कप्तान बनाया गया है। भारत की और से श्रेयस अय्यर का यह डेब्यू मैच हैं। ')}