हरिद्वार में सोमवार को एक युवती की जहर खाकर आत्महत्या के मामले ने पुलिस को खूब दौडाया, हरिद्वार के जमालपुर कलां की एक 24 वर्षीय युवती शिवानी चौधरी पुत्री सुदेश चौधरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया जिसके बाद परिजनों ने उसे कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और इलाज शुरू किया लेकिन इलाज के दौरान ही युवती की मौत हो गयी, जिसके बाद अस्पताल ने शव को परिजनों को सौंप दिया,
चूँकि मामला आत्महत्या का था पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करना था, लेकिन जैसे ही पुलिस अस्पताल पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए।
अस्पताल की तरफ से पुलिस को बताया गया कि शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और वो शव को घर ले गए हैं, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो परिजनों ने तब तक शव का अंतिम संस्कार भी कर लिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत होने पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। जिसमें युवती की तबियत खराब होने की जानकारी भी मिली। वहीं एसओ कनखल अनुज शाह का कहना है कि परिजन अस्पताल से शव ले गए थे। उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी फिलहाल ये बात सामने आई है कि युवती ने डिप्रेशन के कारण उसने यह कदम उठाया। ')}