पहले टी-20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका की टीम मात्र 87 रन बनाकर आउट हो गयी, भारत ने इस मैच में रिकॉर्ड बनाया। टीम इंडिया ने कटक में पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 93 रन से हरा दिया। यह एक बड़ी जीत का रिकॉर्ड है।
181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16 ओवर में ही 87 रन पर ढेर हो गयी, भारत ने टॉस हारकर पहले बेटिंग की थी केएल राहुल (61) और एमएस धोनी (39*) की धुआंधार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने कटक में खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा था। राहुल ने 48 गेंदों में 7 चौको और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। धोनी ने 22 गेंदों में चार चौको और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए।
मनीष पांडे ने 18 गेंदों में दो चौको और दो छक्को की मदद से 32* रन बनाए। भारत की और युज्वेंद्र चहल ने 22 रन देकर चार विकेट लिए हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। केएल राहुल और जयदेव उनाडकट को टीम में सामिल किया गया था। युज्वेंद्र को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया, वहीँ बेस्ट पर्फोरेन्स अवार्ड धोनी को मिला धोनी ने 2 स्टंप और 2 कैच भी लिए। ')}