रांची – भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का चौथा दिन भारत के नाम रहा । चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक लगाया ओर विर्द्धमान शाह ने शतकीय पारी खेलते हुऐ चेतेश्वर का पूरा साथ निभाया। चेतेश्वर 202 ओर विर्द्धमान शाह 117 रन बनाकर आउट हुऐ।
दोनो ने 7 वें विकेट के लिऐ शानदर 199 रन जोड़े ।
उसके बाद रविन्द्र जड़ेजा ने धुंवाधार 54 रन की पारी खेली ओर भारत का स्कोर 600 के पार पहुंचाया । 603 रन 9 विकेट के नुकसान के समय भारत ने अपनी पारी घोसित की।
चौथे दिन की खेल समाप्ति के समय ऑस्टेलिया 23 रन पर 2 विकेट गंवा चुका था। रंविन्द्र जड़ेजा ने डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड किया तो ऑस्टेलिया नाईट वाॅचमैन के रूप मे नाथन लियोन को भैजा लेकिन मैच के आखिरी ओवर मे जड़ेजा ने लियाॅन को भी क्लीन बोल्ड कर वापिस पवेलियन भैजा समय की कमी के चलते मेच को चार गेंद पहले ही रोकना पडा ।
कल भारतीय टीम को ऑस्टेलिया को ऑउट करना होगा आस्ट्रेलिया अभी भी 129 रन पिछे है ।
')}