गुरुवार देर रात करीब 1 बजे उत्तरकाशी का एक पूरा गांव जलकर खाक हो गया। उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड के सावणी गांव में भीषण आग लग गयी और देखते ही देखते 25 घर राख हो गए। गाँव में सिर्फ 2-3 मकान ही सुरक्षित बताये जा रहे हैं। आग के कारण 95 से अधिक मवेशी जलकर मर गए, आग में 40 भेड़ बकरियां, 24 गाय, 26 बैल, 5 खच्चर जिंदा जलकर मर गए। जबकि 46 परिवार बेघर हो गए, कोई जनहानि नहीं हुई है। जबकि गांव के लोगों ने खेतों की शरण ली।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 200 किलोमीटर दूर सावणी गांव में अधिकांश मकान लकड़ी के थे। और छत भी गास फूस की थी ऐसे में आग ने एक के बाद एक मकान को लपेटे में लिया और देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गया लोग आनन फानन में खुद को बचाने के साथ लोगों को उठाने लगे। आपको बता दें कि यह गांव हिमाचल की सीमा से लगा है। गुरुवार की रात गांव में किन्हीं कारणों से एक घर में आग लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
आग ने ग्रामीणों का सब कुछ छीन लिया प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच रही है, फिलहाल जनधन का कितना नुकसान हुआ है इसका जायजा भी प्रशासन ही लेगा। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि राहत और बचाव टीम तथा प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया है। ')}