केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं के इकोनॉमिक्स और 10वीं के मैथ्स का पेपर दोबारा कराने का फैसला किया है। हालांकि, अभी ये जानकारी नहीं दी है कि ये एग्जाम कब होंगे। यही कहा जा रहा है कि परीक्षाओं की तारीख का एलान एक हफ्ते में किया जाएगा।
बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम में पेपर लीक होने की खबरें आ रही थीं। पुलिस ने कुछ मामलों की जांच भी कर रही है। सीबीएसई बोर्ड ने दोबारा परीक्षाएं कराने की वजह नहीं बताई है। 10वीं क्लास के मैथ्स का पेपर 28 मार्च और 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर 26 मार्च को हुआ था।
इस साल 5 मार्च से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। सीबीएसई के मुताबिक, दसवीं में 16 लाख, 38 हजार, 428 और बारहवीं में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे।
12वीं की अर्थशास्त्र का कोड 030 और 10वीं की गणित का कोड 041 है। 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 26 मार्च 2018 को हुई थी। वहीं 10वीं की गणित परीक्षा आज यानी 28 मार्च को होनी थी। बता दें इससे पहले CBSE ने सोमवार को अर्थशास्त्र की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों को खारिज कर दिया था।
आपको बता दें कि CBSE ने वेबसाइट https://cbse.nic.in/ पर नोटिफिकेशन जारी कर इसका ऐलान किया है। ')}