जीटीवी के चर्चित धारावाहिक सेठ जी में अभिनय कर चुकी उत्तराखंड की बेटी और हल्द्वानी निवासी नेहा सोलंकी बेमिसाल एक्टिंग की दम पर स्टार भारत चैनल में जल्द प्रसारित होने वाले धारावाहिक “मायावी मलिंग” में लीड रोड निभाने का मौका मिला है। जी टीवी पर धारावाहिक “सेठ जी” से अपने करियर की शुरूवात करने के बाद उन्हें यह रोल मिला है, इसमें वो प्रणाली नाम की राजकुमारी का किरदार निभाती नजर आएँगी।
नेहा के करियर को ये रोल एक नया मोड़ दे देगा वेसे भी नेहा ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। नेहा उत्तराखंड में हर किसी के लिए मिसाल बन रही हैं। अपने दम पर आगे बढ़ने की सीख कोई नेहा से सीखे।नेहा को बचपन में फिल्म देखने का शोक था। फिल्में देखते-देखते ही उसमें अभिनेत्री बनने का शौक पनपा। इस शौक की खातिर वह मुंबई पहुंची और वहां मशहूर होटल ताज में होटल मैनेजमेंट की इंटर्नशिप की।
किशोर नमित कपूर के मुंबई स्थित एक्टिंग स्कूल से बाकायदा एक्टिंग में प्रशिक्षण लिया। इस दौरान नेहा ने एक्शन ट्रेनिंग भी ली। नेहा के पिता सतपाल सिंह सोलंकी बिजनेसमैन हैं। मां गृहिणी हैं। आवास विकास कलोनी हल्द्वानी की रहनी वाली नेहा सोलंकी जी टीवी के सुपरहिट धारावाहिक ‘सेठ जी’ में गौरी का किरदार निभा चुकी हैं। प्रतिभा से भरी देवभूमि की नेहा सोलंकी इस धारावाहिक में सेकंड लीड हेरोइन गौरी का के रूप में नजर आई थी।
अब नेहा स्टार भारत पर आने वाला सीरियल ‘मायावी मलिंग’ के माध्यम से दर्शकों को अपनी एक्टिंग से प्रभावित करने की कौशिश करेंगी। आपको बता दें कि यह सीरियल आपको एक अद्भुत कल्पना की दुनिया में ले जाएगा। यह शो एक अद्भुत राज्य और उसकी तीन ख़ूबसूरत राजकुमारियों की रहस्यमयी दास्तान को बयाँ करता है।
तीन राजकुमारियों – प्रणाली, ऐश्वर्या और गरिमा के अपने राज् को बुरी शक्तियों से बचाने के संघर्ष के माध्यम से शो ये दर्शाता है कि हम सभी में नायक के रूप में उभरने की क्षमता है। शो में नेहा सोलंकी, वाणी सूद और ग्रेसी गोस्वामी क्रमशः तीन राजकुमारियों – प्रणाली, एश्वर्या और गरिमा के रूप में दिखाई देंगी।
नेहा खुबसूरत तो हैं ही ये आपको तसवीरें देखकर पता लग गया होगा लेकिन देवभूमि की बेटी नेहा ने जिस तरह से टीवी की दुनिया में जगह बनाई है वो बेमिसाल है। हम उन्हें उनके सफल भविष्य की सुभकामनायें देते हैं। ')}