हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्कूल बस खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक दुर्घटना में 26 स्कूली बच्चो समेत 29 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह दुर्घटना का होना बाताया जा रहा है। जिले के नूरपुर में सोमवार को शाम के वक्त यह दुर्घटना हुई।
बताया जा रहा कि बस तेज गति से आ रही थी सामने से बाइक आ रही थी उसे बचने के चक्कर में तभी ड्राईवर ने संतुलन खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में 40 लोग सवार थे।मलकवाल और आसपास के गांवों के लोगों ने सबसे पहले रेस्क्यू शुरू कर टैक्सियों और निजी गाड़ियों में घायल बच्चों को नूरपुर अस्पताल पहुंचाया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के जनपद कांगड़ा के नूरपुर के समीप मलकवाल में हुई स्कूल बस दुर्घटना में 26 स्कूली बच्चों सहित 29 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। वहीं डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने मृतक बच्चों के परिवारों को पांच लाख रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, एसडीएम आबिद हुसैन सादिक मौके पर मौजूद रहे। डीसी कांगड़ा संदीप कुमार और एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने अस्पताल में पूरी व्यवस्था का जिम्मा संभाला। धारा 279 व 304 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ')}