यूपी का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार दो दिन के दौरे पर अपनी कर्मभूमि गोरखपुर में हैं। इस दौरान बेनीगंज के बीजेपी कार्यालय में अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीत के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडे या सुधर जाएं या फिर यूपी से चले जाएं।
योगी ने लोगों से कहा कि यदि कहीं गड़बड़ी हो तो मुझे बताएं। इससे पहले रविवार को उठते ही वे पहले गोशाला गए। गायों की सेवा की और फिर मंदिर में पूजा की।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अमित शाह ने मुझे बुलाकर कहा कि गोरखुर से कम से कम 40 से ऊपर सीटें आनी चाहिए और जब रिजल्ट आए तो 46 सीटे बीजेपी को मिली।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को बने चंद दिन हुए हैं और इतने दिन में ही बदलाव दिख रहा है। दो महीने के अंदर लोगों को सरकार का एहसास होगा।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि यूपी भ्रष्टाचार मुक्त होगा। इसके अलावा कानून व्यवस्था बेहतर होगी अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचेगा। ')}