पिछले सीजन की अपार सफलता के बाद भारत का सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म इंडियन आइडल सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क पर नए संस्करण के लौटने के लिए तैयार है। पिछले कुछ बरसों में इस शो ने अनूठी संगीत प्रतिभाओं को खोज निकाला है और संगीत उद्योग को एक से बढ़कर एक नए व प्रतिभाशाली सिंगर दिए हैं। इस साल भी, यह शो गायक बनने की आकांक्षा रखने वाले लाखों युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने और उसे निखारने का मौका दे रहा है।
नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनू मलिक इस शो को जज करेंगे। शो अब 9 मई को देहरादून की यूनिवर्सिटी एकेडमी, लेन नंबरः सी-22, टर्नर रोड क्लेमेंट टाउन, देहरादून, उत्तराखंड- 248001 में सुबह 8 बजे से कुछ बहुत ही अच्छे गायकों का ऑडिशन आयोजित करने वाला है। इस साल, कैम्पेन का मैसेज है- “खबर फैला दो” जिसके जरिये भारत के अलग-अलग शहरों में होने वाले ऑडिशंस के सेंटर्स की जानकारी युवा, उभरते और प्रतिभाशाली गायकों तक पहुंचाया जा रहा है।
इन शहरों में जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, गुवाहाटी, भुबनेश्वर, देहरादून, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई शामिल है। भारत के सभी गायकों तक खबर फैला दो कि इंडियन आइडल लौट रहा है और आपके शहर में ऑडिशन 9 मई को होने जा रहा है। ')}