सीडीएस II 2017 फाइनल एग्जाम युपीएससी-सीडीएस II रिजल्ट 2018 ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है, पिथौरागढ़ के एक छोटे से गांव लेलू के युवा विवेक थरकोटी ने पुरे भारत में पहली रैंक प्राप्त की है। सीडीएस II 2017 परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने नंबर 2017 में आयोजित की थी। वहीं देबासिस सारंगी ने दूसरा स्थान और आशीष राय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विवेक ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी में टॉप किया है।
एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के पूर्व छात्र लेलू निवासी विवेक थरकोटी(23) ने सीडीएस की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त कर पुरे राज्य सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से लेलू क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विवेक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता निर्मला थरकोटी, पिता श्याम सिंह और गुरुजनों को दिया है।
उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की जा सकती है। उनकी माता निर्मला अध्यापिका हैं और पिता श्याम सिंह उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं। पिता ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा वड्डा स्कूल से हुई। इसके बाद हाईस्कूल और इंटर घोड़ाघाल नैनीताल से किया। उन्होंने पिथौरागढ़ महाविद्यालय से बीएससी और एमए करने के बाद सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल की। देखिये सीडीएस II 2017 फाइनल एग्जाम में टॉप 10 की लिस्ट-
भारतीय सैन्य अकादमी
1 0835719 विवेक थरकोटी
2 0700749 देबासीस सारंगी
3 0209914 आशीष राय
4 3509263 मनीष राणा
5 0843756 प्रभव राजवंशी
6 0856625 रेगट्टे साई किरण रेड्डी
7 0508698 परांजपे अश्विन मिलिंद
8 1901273 जेवीएम श्रीकृष्ण मणिकांत पाणि
9 0801142 अभिजीत शिवम
10 1902173 अशिक कृष्ण कुमार ')}