omg! नैनीताल में वाहनों की नो एंट्री.. नैनीताल को पिछले रविवार को अचानक ही पर्यटकों की संख्या बढ़ गई, पूरा शहर को भारी जाम से बेहाल होना पड़ा था, जिसके चलते नैनीताल पुलिस ने अब नैनीताल में आने वाले सैलानियों के लिए पहले ही नो एंट्री के बोर्ड लगा दिए हैं। अगर आप इस वीकेंड यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो अपना प्लान बदल लें या फिर पूरी तरह से यहां पर्यटकों की कितनी संख्या है जानकारी ले लें, नहीं तो आप भी परेसानी में पड़ सकते हैं। हालाँकि इस सप्ताह मौसम कैसा रहता है वो इस बात पर निर्भर करेगा कि यहां कितने पर्यटक पहुँचते हैं।
दरअसल नैनीताल की पुलिस ने आजकल नैनीताल में जगह जगह प्राइवेट वाहन पर प्रतिबंद लगा दिया है, बता दें कि नैनीताल का मौसम जून के महीने में भी बेहद खुशनुमा है। इसलिए पिछले वीकेंड पर यहां अचानक इतने टूरिस्ट पहुंच गए कि पुलिस ने शहर में नैनीताल हाउसफुल के बैनर लगाने पड़े। नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या यहां पार्किंग की जगह से तीन गुना पहुंच गई है।
लोगों को प्राइवेट गाड़ियों से उत्तराकर शहर में जाने दिया गया, लिहाजा इससे दवाब तो कम हुआ लेकिन फिर भी कहीं पांव रखने की जगह नहीं थी। इसे लेकर पुलिस की भी परेशानियां बढ़ रही है। नैनीताल से आठ किलो मीटर पहले रूसी बैंड पर ही पर्यटकों के वाहनों को रोका जा रहा हे। भवाली की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी बैंड की तरफ भेजा जा रहा है। कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को खुर्पाताल बाईपास पर ही रोका जा रहा है। ')}