उत्तरखंड की रहनी वाली मधुरिमा तुली फिल्म इंडस्ट्री में आज एक जाना माना नाम वह चेहरा बन चुकी है। हाल ही में चंद्रकांता सीरियल की शूटिंग खत्म करके बद्रीनाथ और केदारनाथ दर्शन के करने के लिए उत्तराखंड आई हुई है। मधुरिमा का जन्म देहरादून में ही हुआ था और उनकी शिक्षा इत्यादि भी देहरादून में ही संपन्न हुई थी, सन 2000 से 2005 के बीच वह मिस उत्तराखंड चुनी गई तथा उसके बाद अपने कैरियर बनाने के लिए वह मुंबई चली गई।
मधुरिमा को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक एकता कपूर के सीरियल कस्तूरी से मिला था लेकिन उससे पहले उन्होंने एक ऐड विज्ञापन फयामा डेविल्स का किया था इसके अलावा उन्होंने गोदरेज महिन्द्रा एक्स यू वी 500 किया था लेकिन जो मेन ब्रेक था वह उन्हें कुमकुम भाग्य के तनु के किरदार से मिला था। इसके बाद वो बॉलीवुड में एकदम से छा गई।
मधुरिमा तुली ने कहा कि उन्होंने देहरादून में भी थिएटर प्ले किया हुआ है लेकिन इस सब के बावजूद भी कैमरा फेस करते हुए उन्हें शुरू में बहुत दिक्कत आई थी लेकिन फिर बाद में कैमरा फेस करने का उनमें कॉन्फिडेंस आ गया। मधुरिमा झांसी की रानी सीरियल में गायत्री का रोल निभा रही थी, वहीं चंद्रकांता में उन्होंने चंद्रकांता का रोल निभाया है।
वो कई बॉलीवुड फिल्मो में कम कर चुकी है जिसमे बेबी, बचना ए हसीनों, टास, वार्निंग गुंजन और हमारी अधूरी कहानी प्रमुख हैं, मधुरिमा का उत्तराखंड से हमेशा लगाव रहा है। जब भी समय मिलता है वो शुकून के कुछ पल बिताने दून आ जाती हैं। ')}