उत्तराखंड में राजधानी दून समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते सड़कों के टूटने का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से आमजन और तीर्थयात्रियों को मुस्किल में डाल दिया है। भारी बारिश के चलते बुधवार को जगह-जगह केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन होता रहा। जिस कारण केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही केदारघाटी की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बुधवार सुबह हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा, गबनी गांव और डोलिया देवी में घंटों तक बंद रहा। जिस कारण यात्री और केदारघाटी की जनता हाईवे पर घंटों तक फंसी रही। फाटा के निकट डोलिया देवी में बुधवार सुबह को भारी मलबा आ गया। जिसे साफ करने में घंटों लग गये। डोलिया देवी में मलबा आने के कारण केदारनाथ जाने वाले यात्री और केदारनाथ से वापस आने वाले यात्रियों के साथ ही केदारघाटी की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पुरे प्रदेश में भारी बारिश जारी है कई जगह भूस्खलन से सेकड़ों गावों से संपर्क टूट गया है, बुधवार रात को देहरादून में जमकर बारिश हुई, एक बार फिर बरसात ने नगर निगम प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। जगह जगह सड़कों पर भारी जल भराव देखने को मिला। बुधवार को बारिश की वजह से राजधानी में 8 लोगों की जान चले गई। वहीं गुरूवार देर रात महज कुछ ही घंटों की बारिश ने सरकार की बिजली व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है। बुधवार को दोपहर बाद दून के कई इलाकों में घंटों बिजली बाधित रही।
छांतीखाल में विद्युत लाइन हो गई थी क्षतिग्रस्त हुई सुचारू, 24 घंटे बाद भी कई गाँव अंधेरे में
लगातार हो रही बारिश के चलते रिस्पना नदी मे बाढ़ आने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने से लागों का सामान खराब हो गया और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों ने क्षेत्रीय विधायक को जमकर कोसा और पूर्व विधायक राजकुमार ने रिस्पना नदी का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी और उन्होंने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की। बुधवार रात शुरू हुई बारिस से लोग दहशत में रहे पूरी रात जागकर बितानी पड़ी। उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है।
Uttarakhand News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। ')}