उत्तराखंड के युवा ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह पाने के बाद मैदान में खेलने को उतर चुके हैं। ऋषभ ने अपने टेस्ट मैच की पहली इनिंग में छक्के से अपनी पारी आगाज किया। बहुत कम बल्लेबाज ऐसे हैं जो ऐसा जिगर रखते हैं। साथ ही उन्होंने दिखाया कि वो टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार इंट्री करना चाहते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मैच नॉटिंघम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं। 85.2 ओवर का खेल हो चूका है, ऋषभ 22 रन और हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
खुशखबरी: उत्तराखंड के ऋषभ पंत को मिली टेस्ट केप, आज खेलेंगे पहला टेस्ट मैच, इंग्लैंड ने टॉस जीता
विराट कोहली अपने शतक से चूक गए और 97 रन के स्कोर पर आउट हुए, इसके अलावा भारत की और से रहाणे ने 81 रन की शानदार पारी खेली। बता दें कि मुरली विजय, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं और उनकी जगह शिखर धवन, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। पंत टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 291वें खिलाड़ी हैं। ')}