उत्तराखंड के नौजवानों ने हर स्तर पर अपने हुनर की अमिट छाप छोड़ी है, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। जुबीन नौटियाल के बाद संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले संकल्प खेतवाल प्रदेश की नई सनसनी बन गए हैं।
ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मैच में छक्के से खोला खाता, विराट कोहली शतक से चुके
स्टार प्लस पर प्रसारित ‘दिल है हिंदुस्तानी’ सीजन-2 में आजकल देवभूमि के संकल्प खेतवाल लोगों का दिल जीत रहे हैं। पॉप गायकी के बीच गढ़वाली गानों का रोमांस दर्शकों को खूब भा रहा है। यही कारण है कि संकल्प खेतवाल की टीम टॉप-6 में अपनी जगह बना चुकी है।
शो में बालीवुड सिंगर कुमार सानू, बादशाह, सुनिधि चौहान जज हैं। संकल्प खेतवाल मूल रूप से पौड़ी के जहरीखाल इलाके का रहने वाले हैं। संकल्प के पिता संतोष खेतवाल इस समय जिला पंचायत पौड़ी में अपर मुख्य अधिकारी हैं। वह उत्तराखंड के मशहूर गायक रह चुुके हैं।
उन्होंने 150 से भी अधिक गाने गाए, जिसमें ‘हे मैं नि जन्या नेपाल रामरो लग्यो ये गढ़वाल मा’, ‘रुपया-रुपया हाय रुपया’ जैसे उस समय के हिट गाने रहे। पिता के पद्चिन्हों पर चलते हुए संकल्प ने आठ साल की आयु में ही गानों की प्रेक्टिस शुरू कर दी थी।
संतोष खेतवाल कहते हैं कि बेटे का रुझान संगीत की तरफ अधिक होने के चलते उन्होंने देहरादून स्थित भातखंडे संगीत महाविद्यालय में संकल्प का दाखिला करवाया, जहां संकल्प ने विशारद में स्नातक किया। संकल्प की ‘मैना स्याली’ और ‘बाजुली रे’ दो एलबम लांच भी हो चुके हैं।
संकल्प के साथ यह है बैंड टीम-
दिल है हिंदुस्तानी सीजन-2 में संकल्प खेतवाल के साथ छह कलाकारों की टीम है। इनमें सौरभ नेगी व हिमांशु गिटार, आशुपाल साइड रिद्दम, रज्जत ड्रम, मनोराज बांसुरी, जबकि कनाडा के बयजाद शामिल हैं। ')}