पाईन्स फिल्मस् के बैनर तले निर्मित फिल्म बजरंगी भैजी पूरी तरह से हास्य फिल्म है। साथ ही इस फिल्म में यह भी दर्शाया गया है कि गढ़वाल के लोग दयालु और परोपकारी होते है। इस फिल्म में उत्तराखण्ड की संस्कृति का सजीव चित्रण किया गया है।
इस फिल्म में बजरंगी भैजी का किरदार सूरज पटवाल ने निभाया है। नन्दू के किरदार में मशहूर बाल कलाकार आयुष मंमगाई एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। फिल्म के अन्य कलाकारों में सते सिंह पटवाल,रचना पंत, देव कोठियाल, फिल्म की कहानी व निर्देशन रवि मंमगाई का है।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहली बार दिखेगी गढ़वाली फिल्म, कनाडा में बेखेरेगी चमक !
साथ ही फिल्म के निर्माता रचित पोखरियाल है। फिल्म की अवधी 20 मिनट की है। जोकि यूट्यूब चैलन पर प्रसारित की गयी है। फिल्म के लोकापर्ण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मीना राणा,मणी भारती,गजेन्द्र राणा, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण सहित उत्तराखण्ड की फिल्मो से जुड़े कई कलाकार मौजूद थे। देखिये पूरी फिल्म की वीडियो-
https://youtu.be/yj_tzQv67dY ')}