ऋषिकेश पुलिस ने दो चेन स्नेचर गिफ्तार किए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन सोने की चेन एक पेंडल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद कर ली।
क्षेत्र में हो रही चेन लूट की घटनाओं से सम्बन्धित चेन की बरामदगी, चेन लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम ने सड़क मार्ग व प्रतिष्ठानों में लगे सीसी टीवी कैमरों को चैक किया गया, जिससे पुलिस को काफी सहायता प्राप्त हुई।
सीसी टीवी फुटेज से चेन लूट की घटनाओं में काली रंग की अपाचे मोटर साईकिल का प्रयोग होना पाया गया, जिस कारण पुलिस ने काले रंग की अपाचे मोटर साईकिल की तलाश तेज की गयी। पुलिस ने 5 सितंबर रात को पुलिस टीम श्यामपुर रेलवे फाटक पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक काले रंग की अपाचे आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रूकने का ईशारा किया गया तो मोटर साइकिल चालक गाड़ी मोड़ कर वापस जाने का प्रयास किये जाने लगा।
पुलिस ने फुर्ती दिखाकर दोनों लड़को को वहीं पर पकड़ लिया। पकड़े गये लड़को की घनी तलाशी ली गयी तो इनके पास से तीन सोने की चेन व एक पैण्डन्ल बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो इन्होने बताया कि इनमें से एक 21 अगस्त को गंगानगर से व एक चेन 29 को भरत विहार के पास से महिलाओं के गले से छीनी थी तथा एक चेन 04 सितंबर को ढालवाला में एक महिला से छीनी थी।
इस पर चेन लूट की तीनों घटनाओं से सम्बन्धित पीड़ितों को मौके पर बुलवाया गया, जिन्होंने मौके पर आकर अपनी अपनी चेन की पहचान की तथा दोनों लड़को को पहचानते हुये कहा कि इन्होने की हमारी चेन छीनी थी। आज दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के नाम सचिन कुमार पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम रामराज, थाना बहसुमा जनपद मेरठ चेतन सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम रामराज थाना बहसुमा जनपद मेरठ बताए जा रहे हैं। ')}