हरिद्वार: भाईदूज के दिन यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण बस यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण बस पड़ गई। ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। यात्री खड़े-खड़े सफर करने को मजबूर रहे।
इस दौरान यात्रियों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा।भाईदूज के त्योहार पर भाई अपनी बहनों के घर जाती हैं। इस दौरान बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रुड़की रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन में बैठने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं बस अडडे पर भीड़ का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा। इसके चलते डिपो की बसें कम पड़ गयी। जो बसें पीछे से आ रही थी, वह यात्रियों से खचाखच भरी थी। बस के रुकते ही उसमें बैठने के लिए यात्रियों में मारामारी मची रही। बसों में भीड़ के कारण यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।
कई यात्रियों ने डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर अपनी मंजिल तय की। वहीं काफी देर तक बस न मिलने पर गुस्साए यात्रियों ने डिपो कार्यालय में जाकर अपना विरोध भी जताया। कर्मचारियों ने उन्हे समझाकर बाहर भेजा। लोकल रूट के साथ ही लंबे रूट की बसों में भीड़ रही। लोकल रूट पर ज्यादा दिक्कत रही। वहीं, ट्रेनों में भी खासी भीड़ रही।
छठ पूजा के लिए भी लोग अपने क्षेत्रों की ओर गए। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर ने बताया कि दीपावली और गोवर्धन के दिन यात्री सामान्य रहे। भाईदूज की सुबह से ही यात्रियों की भारी भीड़ होने के कारण थोड़ी दिक्कत हुई है। बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए डिपो की 30 बसों को सेवा में रखा गया है। ')}