“ऐसा कोई नहीं जिसका घर पर कोई इन्तजार न कर रहा हो”
अक्सर दुर्घटनाओं का कारण यातायात नियमों का उल्लंघन करना होता है। यातायात नियमों का पालन करने हेतु डीजी लो एंड आर्डर श्री अशोक कुमार जी ने की आम जन से अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि यातायात नियमों का पालन करें इससे स्वयं एवं दूसरों के जीवन की रक्षा होती है। आपको बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद अब विभिन्न प्रकार के ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ज्यादा सजा होगी और जुर्माना भी ज्यादा लगेगा। इसलिए सड़क पर निकलने से पहले सोच लें कि नियम नहीं तोडना है। सड़क नियमों के पालन से आप सुरक्षित घर पहुंचेगे, सड़कों पर जाम से छुटकारा भी मिल जायेगा।