दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डाटा नेटवर्क जियो ने आज भारत के 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस जियो फाइबर शुरू करने का ऐलान कर दिया है। भारत में अभी औसत फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड की स्पीड करीब 25 एमबीपीएस है। यहां तक कि अमेरिका जैसी विकसित अर्थव्यवस्था में भी यह लगभग 90 एमबीपीएस ही है। जियो फाइबर भारत की पहली 100 प्रतिशत ऑल-फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है। इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होकर 1 जीबीपीएस तक जाएगी। ये देश की सबसे ज्यादा तेज चलने वाली इंटरनेट सर्विस भी है। कंपनी के दावे के मुताबिक अब तक 1600 शहरों से 15 मिलियन लोगों ने रिलायंस जीओ फाइबर के लिए रजिस्टर किया है।
1,299 रुपये से लेकर टॉप प्लान के साथ कस्टमर्स को टीवी फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा जीओ होम गेटवे और 4के सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा। 1,299 रुपये से कम वाले प्लान के साथ ब्लूटूथ स्पीकर और 4के सेट टॉप बॉक्स मिलेगा। साथ ही जियो होम गेटवे भी दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि तेज स्पीड में डेटा की सीमा खत्म हो जाने पर 1 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट दिया जाएगा। इसके अलावा मासिक प्लान की कीमत के ऊपर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा।
Jio Fiber मासिक प्लान | Bronze | Silver | Gold | Diamond |
---|---|---|---|---|
कीमत | 699 रुपये | 849 रुपये | 1,299 रुपये | 2,499 रुपये |
स्पीड | 100 mbps | 100 mbps | 250 mbps | 500 mbps |
एफयूपी | 100 जीबी + | 200 जीबी + | 500 जीबी + | 1250 जीबी+ |
जियो फाइबर के इन सारे प्लान में डेटा अनलिमिटेड है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। टीवी वीडियो कॉलिंग/ कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी जा रही है। जीरो लेटेंसी गेमिंग की सेवा मुफ्त है। डिवाइस सिक्योरिटी भी उपलब्ध होगी। हालांकि, वीआर एक्सपीरियंस और प्रीमियम कंटेंट की सेवा सिर्फ जियो फाइबर डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान से साथ उपलब्ध है।
')}