रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा है। देहरादून में असम ने उत्तराखंड को पारी और 90 रनों से हरा दिया। अपने होमग्राउंड में इस तरह की हार मिले यह उत्तराखंड की टीम को भी पसंद नहीं आया होगा इस बार कप्तान भी बदल गया लेकिन रिजल्ट नहीं बदल सका इस हार से उत्तराखंड की क़्वार्टर फाइनल में पहुँचने की उम्मीदें भी पिछड़ गई।
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस क्रिकेट मुकाबले में असम ने पहले बेटिंग करते हुए पहली पारी में 294 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में उत्तराखंड ने पहली पारी में 121 और फिर फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में मात्र 83 रन बनाये, आधा टीम तो खाता भी नहीं खोल सकी, 9 खिलाडी 10 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
उन्मुक्त चंद ने सबसे अधिक 41 रन और कप्तान तन्मय श्रीवास्तव ने 14 रन की पारी खेली। असम की और से मुख्तार हुसैन ने 6 और रणजीत मली ने 4 विकेट झटके। इस तरह असम ने एक पारी और 90 रनों से मैच जीत लिया।
होम ग्राउंड पर मिली इस तरह की हार से दर्शकों को भी निराशा हुई। बता दें कि बारिश की वजह से पिच में काफी नमी थी और असम के गेंदबाजों ने उसका भरपूर फायदा उठाया इस हार के बाद इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड की सभी उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हालांकि इलीट ग्रुप में अपने स्थान को बचाये रखने के लिए उत्तराखंड की लड़ाई जारी रहेगी। त्रिपुरा, झारखण्ड, हरियाणा, सर्विसेस और महाराष्ट्र के साथ उत्तराखंड के मुकाबले होने बाकी हैं। चार मुकाबलों में लगातार हार के बाद अपने ग्रुप में उत्तराखंड सबसे नीचे दसवें नंबर पर काबिज है।
')}