हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना की खबर आ रही है, यहां बरेली रोड स्थित चौधरी कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी की उसकी बेटी ने हत्या कर दी। प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटी के गला घोंटकर पिता की हत्या करने की पुलिस आशंका जता रही है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती किया है।
जानकारी के अनुसार, बरेली रोड स्थित चौधरी कॉलोनी में रहने वाले सूर्य सिंह नेगी सेना से रिटायर हुए थे। सूर्य सिंह नेगी की पत्नी कुछ समय से पूना में रहने वाले फौजी बेटे के पास गई है। उनकी छोटी बेटी ज्योति की ससुराल कोटाबाग में है। ज्योति का पति राजेंद्र कन्याल दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।
ज्योति मानसिक रूप से बीमार चल रही है, 15 जनवरी को ज्योति को उसका पति राजेंद्र इलाज के लिए हल्द्वानी लेकर आया। गुरुवार की सुबह राजेंद्र ने ज्योति का नवाबी रोड में रहने वाले मानसिक रूप चिकित्सक से उपचार कराया। इसके बाद वह ज्योति को पिता के पास छोड़कर कोटाबाग चला गया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक ज्योति को बीमारी का दौरा पड़ गया। उसने अपने पिता सूर्य सिंह का गला दबा दिया।
')}