देहरादून के राजीवगांधी अंतराष्ट्रीय मैदान पर हरियाणा और उत्तराखंड के बीच रणजी मुकाबला चल रहा है। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज 5 के स्कोर पर ही पवेलियन लौटे। उन्मुक्त चंद, हर्षित बिष्ट और सौरभ रावत बिना खाता खोले आउट हुए। विजय जेठी ने सबसे अधिक 20 रनों की पारी खेली, इसके अलावा तन्मय श्रीवास्तव ने 19, हरमन ने 19, मयंक मिश्रा ने 17 और प्रदीप चमोली ने 16 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली।
इस तरह उत्तराखंड की पूरी टीम 42 ओवर खेलकर 109 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में पहली पारी में खेलने उतरी हरियाणा की स्थिति भी उत्तराखंड जैसी हो गई, 9 रनों के स्कोर पर ही चार खिलाड़ी आउट हो गए, समाचार लिखे जाने तक हरियाणा ने चार विकेट खोकर 12 रन बना लिए थे। उत्तराखंड की और से अग्रिम तिवारी ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया, प्रदीप चमोली को भी एक विकेट मिला है। उत्तराखंड को यह मैच जीतना जरूरी होगा क्योंकि उत्तराखंड को इलीट ग्रुप में अपने स्थान को भी बचाये रखना है। अभी टीम उत्तराखंड इलीट ग्रुप सी में आखिरी पायदान पर है, टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से पांच में हार का सामना किया एक मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था।