बाबासाहब अम्बेडरक स्टेडियम बारामती में खेले जा रहे कूच बेहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन उत्तराखंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर दी है। महाराष्ट्र को 189 रनों पर समेटने के बाद उत्तराखंड पहली पारी में बड़ी बढ़त की और बढ़ रही है।
आज खेल के दूसरे दिन कुणालवीर और कमल कन्याल ने 1 विकेट के नुकशान पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की भागेदारी की, इस बीच कुणालवीर 98 रनों के स्कोर पर 42 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कमल कन्याल और गौरव जोशी ने तीसरे विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी की इस दौरान कमल ने अपना शतक पूरा किया, 313 के स्कोर पर कमल कन्याल 150 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गौरव जोशी 114 रन और कप्तान अखिल सिंह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन की खेल समाप्ति पर उत्तराखंड का स्कोर 6 विकेट पर नुकशान पर 409 रन था, प्रशांत 27 रन बनाकर नाबाद हैं, उत्तराखंड ने महाराष्ट्र पर पहली पारी में अब तक कुल 220 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।
देखिये स्कोरकार्ड-
')}