अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जीत के लिए 172 रनों के लक्ष्य को दिव्यांश और यशस्वी ने 35.2 ओवर में ही बिना नुकसान के हासिल कर लिया, यशस्वी ने 105 रन और दिव्यांश सक्सेना 59 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 176 रनों की भागेदारी निभाई, यशस्वी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और अपना शतक भी पूरा किया।
यशस्वी जयसवाल को मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया। आज दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज हैदर अली (56) और कप्तान रोहेल (62) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गिरते ही रहे। 43.1 ओवर में पूरी पाक टीम 172 रन पर सिमट गई।