देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई है, आज सुबह देहरादून में बादलों की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तूफ़ान ने डर का माहौल बना दिया। देहरादून में अभी भी बारिश जारी है। प्रदेश के पहाड़ों जिलों में बारिश और बर्फ़बारी से आम लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
वहीं कल भी पूरे उत्तराखंड में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। कुमाऊं में देर शाम को जमकर ओले बरसे, आज भी यहां बारिश का दौर जारी है। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट किया जारी है। देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल में भारी बारिश तथा पहाड़ों पर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने कल भी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने इस क्षेत्र में आंधी आने की संभावना जताई थी जो कि सच साबित हुई देहरादून में सबसे जबरदत बारिश हुई और तूफ़ान के साथ ओले भी पड़े। देखिए वीडियो-
')}