उत्तराखंड में एक साथ तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। हल्द्वानी में पहली बार कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया है। अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 पहुंच गई है। खबर के अनुसार, प्रदेश में जो तीन नए मामले सामने आये हैं वो जमात से जुड़े हैं और वो पिछले 15 दिनों से राज्य से घूम रहे थे। रुद्रपुर में पुलिस ने इनको पकड़ा था। बता दें उत्तराखंड में इससे पहले देहरादून में 6 लोग और पौड़ी से एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था। इसमें से तीन मरीज एकदम ठीक हो चुके हैं।
दुनिया में मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार-
देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2069 हो गई है। वहीं, कोरोना के संक्रमण की वजह से देश में कुल 53 मौतें हुई हैं। दुनियाभर की बात की जाए तो संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख के पार हो गया है। वहीं, इस महामारी के चलते 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में (2,45,184 मामले, 6,008 मौत), इटली में (1,15,242 मामले, 13,915 मौत), स्पेन में (1,10,238 मामले, 10,348 मौत), जर्मनी में (84,600 मामले, 1,107 मौत) चीन में (82,432 मामले, 3,332 मौत); फ्रांस में (59,929 मामले, 5,387 मौत); इरान में (50,468 मामले, 3160 मौत); यूनाइटेड किंगडम में (34,164 मामले, 2,921 मौत) इसके अलावा स्विट्जरलैंड में 18,827 और तुर्की में 18,135 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
')}