कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने 21 दिन लॉकडाउन करने का फैसला किया। इस लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर गरीब वर्ग पर पड़ा है। अब सरकार ने आज से इन गरीबों को राहत देने की पहल शुरु कर दी है। सरकार ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी, जिसकी राशि 3 से 9 अप्रैल के बीच खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
भारत सरकार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में आज बागेश्वर के सभी जन-धन खातों में रकम भेजी गई है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक की रानीखेत शाखा में खोले गए एक हजार से अधिक जनधन खातों में शुक्रवार को पांच-पांच सौ रुपये की आर्थिक मदद पहुंच गई है। इसमें महिलाओं के खाते में 500 रुपये तो बुजुर्ग और विधवाओं के खाते में एक हजार रुपये की रकम आई है। ध्यान रहे कि आप यह रकम अपने अकाउंट नम्बर के हिसाब से निकाल सकेंगे। सीधे बैंक पहुंचकर फजीयत न कीजिएगा, इसलिए हम आपको जरुरी निर्देश बता रहे हैं जो सरकार की और से जारी हुए हैं पढ़िए-
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं के खाते में रकम आएगी। एक बार में राशि को निकालने के लिए एसबीआई की विभिन्न ब्रांचों में भीड़ हो सकती है। बैंकों व एटीएम पर पुलिसकर्मी बढ़ाए गए हैं, इस दौरान सोशल डिस्टेनिंग का ख्याल रखा जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा जो विशेष है वो यह है कि लोगों को अपने अकाउंट नंबर के हिसाब से पैसे निकालने की सहूलियत दी जाएगी जो निम्नवत है-
- जिन खाताधारकों का अकाउंट नंबर 0 या 1 पर खत्म होता है, वो 3 अप्रैल को अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
- 2 और 3 नंबर से खत्म होने वाले अकाउंट नंबर में 4 अप्रैल 2020 को पैसे आएंगे और निकाल भी सकेंगे।
- जिनके खाता नंबर के आखिरी में 4 और 5 नंबर हैं, वे 7 अप्रैल को बैंक जाएं।
- इसी तरह खाता नंबर के आखिरी में 6 और 7 संख्या वाले 8 अप्रैल और 8 और 9 वाले 9 अप्रैल को राशि निकाल सकेंगे।
- 9 अप्रैल के बाद कोई भी खाताधारक किसी भी दिन बैंक जाकर राशि निकाल सकता है।
ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ।
')}