देहरादून के डीआईजी/एसएसपी के पद पर शानदार कार्य करने के बाद आईपीएस अधिकारी अरुण मोहन जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता पीएसी बने हैं। उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से देहरादून वासियों को थैंक्यू कहा है। उन्होंने कहा कि देहरादून में मेरा होम टाउन रहा है और मुझे मेरे घर में ssp/dig के रूप में काम करने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य था। उन्होंने कोरोना काल में देहरादून पुलिस द्वारा किये कार्यों को याद किया और कहा कि देहरादून पुलिस ने वो काम कर दिखाया जिससे लोगों की पुलिस में विश्वनीयता बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि देहरादून में आज कोई बड़ा अपराध अनसुलझा रही रह गया है मौजूदा समय में घटनाओं का खुलासा करने में देहरादून की पुलिस देश में किसी भी जनपद की पुलिस से आगे है। उन्होंने कहा कि मैंने हर अपराधिक घटना को व्यक्तिगत विफलता समझते हुए चुनौतियों के रूप में स्वीकार किया पुलिसिंग को और बेहतर और उसमे सुधार करने का हरसंभव प्रयास किया। देहरादून पुलिस भविष्य में स्मार्ट पुलिस की दिशा में आगे बढ़ रही है। तीसरी आँख का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। देहरादून में ट्रैफिक सुधार को लेकर भी कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब राजधानी के एसएसपी बना तो बेहद ख़ुशी थी वहीं, दूसरी ओर मेरे मन में एक चिंता यह भी थी कि देहरादून जिला मेरा घर है जहां मेरे तमाम परिचित, रिश्तेदार और मित्र हैं कहीं कोई ऐसी स्थिति न बनने पाए जिससे मैं कमजोर हो जाऊं या काम पर कोई विपरीत असर पड़ेगा। मेरा जीवन में हमेशा प्रयास रहा कि किसी डर, लालच या घबराहट में ऐसा कोई काम ना करूँ जिसका बोझ मेरे मन में हमेशा रह जाए। यहां कार्यभार ग्रहण करने से पहले मैंने ईश्वर से यह प्रार्थना थी कि यह मुझे इतनी शक्ति प्रदान करें कि मैं किसी स्थिति में कमजोर ना पडूँ।
पिछले 16 माह के कार्यकाल के दौरान हमारे काम को कई लोगों द्वारा सराहा गया कुछ लोगों द्वारा आलोचना भी की गई फिर भी इस दौरान मुझे जो भी गलतियां हुई मुझे पूरी उम्मीद है कि इसके लिए आप मुझे माफ करेंगे जिन्होंने हमारे काम को सराहा उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे काम की आलोचना की उनका भी मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं आलोचनाओं से हमें अपनी कमियों को समझने और उसे सुधारने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों, सरकार और मुख्यमंत्री जी का विशेष स्नेह मुझे मिला है। गृह सचिव नितेश झा का भी विशेष आभार जिन्होंने मुझपर विश्वास जताया और तमाम आशंकाओं को ख़ारिज करते हुए मुझे राजधानी पुलिस की कमान सौंपी। उन्होने कहा कि देहरादून वासियों का बहुत स्नेह और प्यार मिला इसके लिए आप सभी का दिल से आभार करता हूँ।
Thanks Dehradun pic.twitter.com/GmToMvE4Zz
— SSP Dehradun (@DehradunSsp) December 18, 2020