उत्तराखंड में शनिवार से ही मौसम में बदलाव आएगा। पहाड़ों में वर्षा/बर्फ़बारी से मैदानी इलाकों में भी शर्दी बढ़ने का अनुमान है। मौसम केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के गढ़वाल क्षेत्र के ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। बाकी स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इस दौरान मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी।
27 दिसंबर और 28 दिसम्बर को राज्य में कई स्थानों पर बारिश के साथ हल्की हवाएं चलने का अनुमान है। गढ़वाल में 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर मध्यम हिमपात होने से सड़क अवरुद्ध हो सकती है, ऐसे में शासन-प्रशासन को सुगम आवागम के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।
29 नवंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथोरागढ़ जिलों में बारिश/बर्फ़बारी का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा 28 और 29 दिसंबर 2020 को दिन का तापमान सामान्य से बहुत नीचे रहने की संभावना जताई गई है। विभाग द्वारा बताया गया कि इस दौरान आम जनता को ठंड से मौसम के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। हालांकि 30 नवंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।