लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन से कटकर चार व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा जमालपुर फाटक से कुछ ही दूरी पर हुआ। रेलवे के अधिकारियों ने खुले तौर पर हादसे की जिम्मेदारी नहीं ली है, ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चूका था, 10 जनवरी से इस ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होनी है जोकि पहले 50 किमी प्रति घंटा थी।
गुरूवार को ट्रायल दौरान पटरी के आसपास खड़े कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए, ट्रैन की स्पीड 120 किमी प्रतिघंटा थी जिस कारण ट्रैन की चपेट में आये लोगों की धज्जियां उड़ गईं। मौके पर चार व्यक्तियों के शव बरामद किये गए हैं। फिलहाल डीआरएम ने घटना की जांच शुरू कर दी है। चारों शवों की शिनाख्त का कार्य किया जा रहा है।