कोरोना संकट के बीच कई लोग बड़े मददगार बनकर सामने आए हैं। उत्तराखंड के देवप्रयाग ब्लॉक के भल्ले गांव के निवासी गणेश भट्ट भी इन्हीं में से एक हैं। साबुन और हैंड वॉश बनाने वाली कंपनी डिटॉल ने उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया है। कंपनी ने गणेश भट्ट की फोटो को अपने हैंड वॉश के डब्बे पर छापकर कोरोना यौद्धा के रूप में सम्मान दिया है।
गणेश भट्ट कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किए बिना गंभीर एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क अस्पतालों तक पहुंचाने और कर्फ्यू के दौरान डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को नींबू पानी पिलाने का कार्य भी किया, कंपनी की और से बताया गया कि भट्ट जी की फोटो छह माह तक छपती रहेगी। कम्पनी के साउथ एशिया के वाइस प्रेसिडेंट गौरव जैन ने डिटॉल उत्पाद के सैंपल और डिटॉल कम्पनी का प्रमाणपत्र गणेश जी को भेजा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भारत के सबसे भरोसेमंद रोगाणु संरक्षण ब्रांड, डेटॉल ने अपनी तरह का एक अनूठा अभियान #DettolSalutes लॉन्च किया था। डेटॉल ने भारत भर से ऐसी 100 कहानियों को क्यूरेट किया है और उन्हें अपने संरक्षकों के सम्मान में अपने लिक्विड हैंडवॉश पैक पर छापा है। ये वे कोरोना योद्धा है जिन्होंने निस्वार्थ रूप से कई लोगों की मदद की है।
इसके अलावा डेटॉल ने एक वेबसाइट www.DettolSalutes.com भी लॉन्च की है। यह मंच विशेष रूप से भारत भर के लोगों के लिए कहानियों को साझा करने और अनुकूलित वर्चुअल पैक बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया चैनलों पर साझा करके कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए बनाया गया है। कम्पनी का मानना है कि जब इन कहानियों को साझा किया जाता है, तो उन्हें देखने वालों में बहुत आवश्यक आशावाद की भावना आती है।