पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला कूलागाड़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला मोटर पुल पिछले दिनों भारी बारिश की वजह से बह गया था। सेना ने यहाँ बिजली के पोल से अस्थाई पल की व्यवस्था की है लेकिन इस तरह की आवाजाही खतरे से खाली नहीं है फिर भी लोग भारी परेशानी उठाकर इस पुल को पार कर रहे हैं।
कूलागाड़ के ऊफान पर आने पर खतरा बढ़ रहा है। बारिश के मौसम में लगातार इस पुल से आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं हैं। उधर बीआरओ यहां पर वेलीब्रिज बनाने की तैयारी में जुटा है। देखना होगा कि इसे बनने में कितना और समय लगता है। बता दें मौसम विज्ञान ने जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।