उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ के अंतर्गत मेडिकल सोशल वर्कर (सोशल वर्करसाइकेट्री वर्कर) के रिक्त 38 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञापन जारी किया है।
विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट https://ukmssb.org/ पर दिनांक 29 सितम्बर, 2021 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है| ऑनलाईन आवेदन भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 28 अक्टूबर, 2021 (सांय 05:00 बजे) तक है। विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट https://ukmssb.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए आयुसीमा 21 से 42 वर्ष तक की है। इस परीक्षा के लिए लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 300 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगा वहीं अन्य सभी वर्गों को यह 150 रूपये निर्धारित की गई है। आप इस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट https://ukmssb.org जरूर प्राप्त कर लें। अगर आप योग्यता रखते हैं तो आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।