उत्तरकाशी: हर्षिल में एसडीआरएफ की सर्च एंड रेस्क्यू टीम द्वारा एक शव व एक जीवित व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुँचाया गया। शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम ने हर्षिल में लापता ट्रेकर्स के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया।
गुरूवार को टीम एक जीवित व एक शव के साथ लगभग 5000 मीटर की ऊंचाई पर लामखागा पास के निकट कैम्प में ही रहे। टीम द्वारा अपनी देख रेख में सरवाइवर का पूरा ध्यान रखते हुए सुरक्षित रखा गया। SDRF द्वारा शेष लापता ट्रैकर्स व शवों को नीचे लाने हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। जानकारी के अनुसार, अब तक रेस्क्यू टीम द्वारा पांच अन्य के शव भी बरामद किये गए हैं। जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नीचे लाया जा रहा है। बता दें कि 11 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल व अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल मोरी सांकरी की एक ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से हर्षिल से रवाना हुआ था। 18 अक्तूबर को अतिवृष्टि होने के बाद पूरा दल लापता हो गया था।