यदि दुनिया में जानकारियों का खजाना कोई है तो है विकिपीडिया और जब कोई विकिपीडिया पर ही छेड़छाड़ कर किसी का मजाक कर दे तो उसे हद ही कहेंगे इसी विकिपीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में जानकारी देने वाले पेज पर न सिर्फ अरविंद केजरीवाल का नाम बदल दिया गया था, बल्कि उनके बारे में काफी अनाप-शनाप बातें भी लिखी गई थी
अरविंद केजरीवाल के नाम में बदलाव करते हुए विकिपीडिया पर उनका नाम केजरीवाल की जगह ‘केजरीबवाल’ कर दिया गया था यही नहीं, उनकी राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी को ‘आम आमदनी पार्टी’ बताया गया , साथ ही उनके परिचय में उन्हें भारतीय सिनेमा आलोचक, पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ और दिल्ली की सरकार के मूर्खमंत्री के तौर पर बताया गया था
इसके अलावा केजरीवाल द्वारा पहले मुख्यमंत्रित्व काल में लोकपाल बिल न पारित कराने के मसले का भी मजाक उड़ाते हुए उसे जोकपाल बिल बताया गया । हालाँकि उसके बाद इस जानकारी को दुबारा से सही कर दिया गया लेकिन कुछ जगह अभी केजरीवाल के बारे में ऐसी टिप्पणियाँ नहीं बदली हैं उनके विकिपीडिया अरविन्द केजरीवाल पेज पर आप ऐसी बदल दी गयी जानकारी देख सकते हैं ')}