देहरादून सहित उत्तराखंड के पांच जिलों में जमकर बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के के अनुसार, उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक रोजाना केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड साहिब के कुछ क्षेत्रों व यात्रा मार्गें में बारिश के आसार बन रहे हैं। जिससे यात्रियों को ठंड की वजह से आंशिक परेशानी हो सकती है। शुक्रवार को दून में आंशिक रुप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, बौछार के एक दो दौर होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिन गर्मी के लिहाज से आरामदायक रहेंगे।